ताजा हलचल

देश में कोरोना संक्रमण: बीते दिन मिले 2259 नए केस, 20 लोगो की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 2259 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  4,31,31,822 हो गई है. हालांकि, सक्रिय केस और घटकर 15,044 हो गए हैं.

इसके अलावा बीते 24 घंटो के दौरान 20 लोगो की मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,24,323 हो गई. सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 228 की कमी आई है. जबकि कुल संक्रमितों में इनकी संख्या 0.03 फीसदी रह गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है.

Exit mobile version