ताजा हलचल

कोरोना संक्रमण- फिर से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10 हजार नए केस

कोरोना थमता नज़र आ रहा था लेकिन एक बार फिर से कोरोना अपना विकराल रूप में नज़र आ रहा है.कोरोना के मामलो में महाराष्ट्र सबसे आगे है

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले डराने वाली रफ्तार में बढ रहे हैं. 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों ने राज्य में कोरोना से जान गंवा दी. राज्य में कुछ दिनों से 8 हजार मामले रोज आ रहे थे लेकिन अब ये 10 हजार के करीब पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र के अमरावती में संत गाडगे बाबा विश्वविद्यालय में 56 कर्मचारियों को कोरोना हो गया. वहीं, 13 कर्मचारियों का परिवार भी चपेट में आ गया है. इसके अलावा वर्धा में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं जहां 21 छात्र पॉजिटिव मिले.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,79,185 हो गए. साथ ही 42 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 52,280 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं.

अभी राज्य में 82,343 मरीज उपचाराधीन हैं. राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 3,28,742 हो गए.

मुंबई में कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत हो गई. लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और लगातार कार्रवाई भी हो रही है. पिछले 13 दिनों में मुंबई पुलिस ने 58 हजार से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने को लेकर कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्य के मुताबिक अब तक मुंबई पुलिस ने 1,16,00,000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

Exit mobile version