एक केयर होम में कोरोना संक्रमित सांता क्लॉज के आने की वजह से वहां रहने वाले 121 लोग और 36 स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गए. बाद में कोरोना संक्रमित होने वाले 18 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बेल्जियम की है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दो हफ्ते पहले सांता क्लॉज अपने कुछ साथियों के साथ बेल्जियम के एन्टवर्प के केयर होम में पहुंचे थे. बाद में कोरोना के मामले बढ़ने पर सांता क्लॉज को ही सुपरस्प्रेडर करार दिया गया.
24 और 25 दिसंबर को केयर होम में रहने वाले पांच लोगों की मौत हुई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति को ऑक्सीजन पर रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, केयर होम आने के तीन दिन बाद सांता क्लॉज खुद पॉजिटिव पाए गए थे.