प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. 117 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 906 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
तीन जिलों में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. देहरादून जिले में 11, ऊधमसिंह नगर और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश की रिकवरी दर 96.7 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई.