देश में दिन प्रतिदिन कोरोना मामलो में वृद्धि होती जा रही है. बीते दिन भारत में 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 377 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार 176 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 753 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वही दिल्ली और हरियाणा में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं. हमें अलर्ट रहना है.