ताजा हलचल

देश में कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आये 2288 नए मामले, 10 की मौत

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है. इस दौरान 2288 नए केस मिले वहीं 3044 लोग स्वस्थ हुए. सक्रिय केस 766 घटकर 19637 हो गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में 3207 नए केस मिले हैं, जबकि 29 मौतें हुई. दैनिक सकारात्मकता दर 0.47 फीसदी है. 10 और लोगों की मौत के कारण देश में कुल मृतक संख्या 5,24,103 हो गई है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 4,31,07,689 हो गई है.

Exit mobile version