भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे है. बीते 24 घंटे में 1259 नए कोविड केस मिले और 35 लोगों की मौत हुई. इस दौरान सक्रिय केस घटकर 15,378 रह गए. इसके साथ ही 1705 लोग इस महामारी को मात देकर घर लौटे हैं. इस तरह का कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 4,24,85,534 हो गई. वहीं 35 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,21,070 हो गई.
देश में वयस्कों के साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी तेजी से जारी है. बीते 24 घंटों में 25,92,407 लोगों को कोरोना टीके लगाए गए. इस तरह अब तक देश में कुल 1,83,53,90,499 खुराक लगाई जा चुकी है.