एक नज़र इधर भी

भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 27,176 नए मामले, 284 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना मामले फिर बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, और 284 मरीजों की मौत भी हुई है. कुल मामलों में से 15,876 केस केरल में दर्ज किए गए हैं और 129 मौतें हुई हैं.

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,33,16,755 हो गई है. इनमें से 4,43,497 लोगों की जानें चली गयी. साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,51,087 हो गई है.

उधर, देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,012 मरीज ठीक हुए. जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,25,22,171 हो गई है. इसके अलावा देश की रिकवरी रेट 97.58 प्रतिशत है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,10,829 टेस्ट किए गए. महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 54.60 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं.

Exit mobile version