दिल्ली में कोरोना: मुख्यमंत्री केजरीवाल आज 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, ले सकते हैं बड़े फैसले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार कई तैयारियों में जुटी है. इसी क्रम में कल DDMA की बैठक हुई तो वही आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बता दें कि डीडीएमए की बैठक में रेस्तरां और बार को बंद करने का लिया फैसला लिया है. वहीं, रेस्तरां में सिर्फ खाना पैक करवाया जा सकता है. हालात की समीक्षा के बाद तय किया गया कि अभी लॉकडाउन लगाने का वक्त नहीं है. इसकी जगह कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने की हिदायत सभी संबंधित एजेसियों को दी गई.

उधर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां यात्री लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. कई लोग विमान पर चढ़ने से पहले जांच में संक्रमित मिल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें डी बोर्ड किया जा रहा है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles