राजनीती में कोरोना विस्फोट: वर्तमान टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो, उनकी पत्नी और पिता हुए कोरोना संक्रमित

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. केजरीवाल, मनोज तिवारी के बाद अब वर्तमान में टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो अपनी पत्नी और पिता के साथ कोरोना संक्रमित हो गये हैं. बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही कोरोना मरीज की इलाज में इस्तेमाल होने वाले की कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही यह सवाल किया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग कैसे इसकी कीमत वहन कर पाएंगे. इसकी बाजार में कीमत 61,000 रुपए हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 6,078 नए मामले सामने आए हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को दी मंजूरी, जानिए क्या होगी पात्रता!

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे...

Topics

More

    Related Articles