कोरोना वायरस की महामारी देशभर में कहर बरपा रही है. बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. बिहार में भी कोरोना विस्फोट की स्थिति है. प्रदेश में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8690 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 2290 अकेले राजधानी पटना के कोरोना केस हैं.
बिहार की राजधानी पटना में परेशानी का सबब यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में शहर के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक पटना में इस समय 250 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आकर अपना इलाज करवा रहे हैं या फिर होम आइसोलेशन में हैं.
पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में ही 62 डॉक्टर और 50 नर्स कोरोना से संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन में है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी 25 डॉक्टर और 27 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पटना के एम्स का भी ऐसा ही हाल है. पटना एम्स में 25 जूनियर डॉक्टर, 17 सीनियर डॉक्टर और 65 नर्स कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं.