ताजा हलचल

कोरोना: दिल्ली सरकार ने मांगी सेना की मदद, कहा- दिल्ली की हालत ख़राब, अधिक से अधिक ऑक्सीज़न कराई जाये उपलब्ध

0
सांकेतिक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच राज्य सरकार ने भारतीय सेना की मदद मांगी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में चिट्ठी लिखी है.

मनीष सिसोदिया ने राजनाथ सिंह से अपील की है कि दिल्ली में ऑक्सीजन के अधिक से अधिक टैंकर उपलब्ध करवाए जाएं, डीआरडीओ ने जिस तरह का अस्पताल बनाया है, दिल्ली में ऐसे ही और अस्पताल तैयार करवाए जाएं.

इस अपील से इतर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दोपहर को एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में होम आइसोलेशन को लेकर चर्चा होनी है, बैठक में डिप्टी सीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब देने को कहा
केंद्र से सेना की मदद मांगने पर दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को भी सूचना दे दी है. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब देने को कहा है. सोमवार को अदालत में केंद्र की ओर से ASG चेतन शर्मा ने कहा है कि वह केंद्र से इसपर निर्देश लेंगे.

अदालत में सुनवाई के दौरान केंद्र ने बताया कि उनकी कोशिश है कि लोगों को शुरुआती वक्त में ही घर पर इलाज दिया जाए, ताकि बीमारी आगे ना बढ़ सके. इससे लोगों को मदद मिलेगी और अस्पतालों पर भार भी कम पड़ेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version