उत्‍तराखंड

राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 10 मई तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू

संपूर्ण उत्तराखंड में लॉकडाउन फिलहाल नहीं लगाया गया है। अब देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में लगेगा पूर्ण कोरोना कर्फ्यू।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अभी तक इन जिलों में कुछ इलाकों में ही कोरोना का इशू लगाया गया था लेकिन अब पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

वही तमाम नगर निगम में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा। वही उनके अनुसार जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके की और सख्ती करनी अनिवार्य है।

वहीं परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा। इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था बनाई जाएगी। देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ।

Exit mobile version