उत्‍तराखंड

कोरोना: उत्तराखंड में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1109 नए केसों के साथ पांच की मौत

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 1109 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। सबसे अधिक मरीज देहरादून और हरिद्वार जिले में मिले हैं जिससे सरकार की टेंशन बढ़ गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 104711 पहुंच गया है।

जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1741 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अकेले देहरादून जिले में 505 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 308 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 113, यूएस नगर में 84, अल्मोड़ा में तीन, चमोली में एक, चम्पावत में पांच, पौड़ी में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 19 मरीज मिले हैं।

जबकि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। बुधवार को एम्स ऋषिकेश में एक, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में एक जबकि सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 88 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96735 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4526 हो गया है।

Exit mobile version