दिल्ली: कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 47262 नए मामले सामने आये है जो की चिंता का विषय बन चुका है. इस साल पहली बार संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में 47 हजार से ज्यादा हो चुका है.
वही राहत की साँस लेने वाली दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ चुका है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक हज़ार से ज़यादा मामले सामने आये है।
दिल्ली में फैलते कोरोना की स्थिति को देखते हुए होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी है। साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी.