भारत में कोरोना की लगातार बढ़त: एक सप्ताह में दोगुने हुए केस

देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह में नए मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 2541 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. तो वहीं सक्रिय केस की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है. बता दें कि देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,60,086 पर पहुंच गया. वहीं कुल मृतक संख्या 5,22,223 हो गई है.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले सप्ताह राज्य में कुल 6300 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रॉन का उप स्वरूप बीए.2.12.1 भी मिला है. यह ज्यादा संक्रामक बताया गया है. वही महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह कोविड केस में 48 फीसदी, कर्नाटक में 71 तो पश्चिम बंगाल में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि बीए.2 का सब स्ट्रेन बीए.1 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह ज्यादा घातक व मूल वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक नहीं है.

मुख्य समाचार

कांग्रेस का आरोप: पाहलगाम हमला खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक का नतीजा

कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस...

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles