ताजा हलचल

कोरोना के बढ़ने लगे केस: दिल्ली में फिर से बढ़ने लगी पाबंदियां, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

0

एक बार फिर राजधानी दिल्ली कोरोना के बढ़ते केस को लेकर डराने लगी है. राजधानी में फिर से पाबंदियां लगाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ‌मौजूदा समय में जो हालात हैं वह संकेत देने लगे हैं कि इस महामारी की रोकथाम के लिए नए नियम लागू किए जा सकते हैं. फिलहाल दिल्ली में बाहर निकलते समय मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है. मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना को लेकर सजग है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है. डीडीएमए की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. लेकिन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा, साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी. दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए. हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. पॉजिटिविटी रेट 7.72% से घटकर 4.42% हो गई है. अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई. नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version