ताजा हलचल

इन राज्यों में कोरोना के केस घटने लगे लेकिन अभी खतरा टला नहीं, जाने कौन से है वो राज्य

0
सांकेतिक फोटो

बिहार से ही अच्छी खबर है। इस राज्य में कोरोना महामारी से हालात सुधरने लगे हैं। बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार में 4 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसका नए मरीज मिलने से लेकर रिकवरी रेट तक पर साफ असर देखने को मिल रहा है।

लॉकडाउन के बाद लगातार पांचवें दिन बिहार में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी देखी गई तो वहीं मरीजों का रिकवरी रेट भी ऊपर उठा है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 11 हजार 259 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, लेकिन राज्य में एक्टिव केसेज में गिरावट आई है।

हालांकि एक्सपर्ट्स बिहार के लिए चेतावनी भी जारी कर रहे हैं। ऐसे ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ जो अगले सोमवार तक लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के फायदे गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 से घटकर 23 प्रतिशत हो गया है।

दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सोमवार से दिल्ली में मेट्रो परिचालन को भी रोक दिया गया है। दरअसल लॉकडाउन से दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर बहुत हद तक काबू पाया जा सका है। रविवार को आए तीन आंकड़े बताते हैं कि यहां 13,336 नए मामले सामने आए जबकि 273 लोगों की मृत्यु हुई।

ये दोनों आंकड़े पिछले दिनों के मुकाबले कम हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ गुजरात उत्तर प्रदेश में भी लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाया जा सका है। आज से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version