ताजा हलचल

फिर कम होने लगे कोरोना के मामले: देश में नए केस 20 फीसदी घटे, बीते दिन दर्ज हुए इतने केस

देश में कोरोना के केस एक बार फिर से घटने लगे हैं. पिछले चार सप्ताहों बढ़ोतरी के बाद रविवार को इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 2203 नए केस मिले हैं. इसी दौरान 2550 लोग ठीक हुए और 27 लोगों ने दम तोड़ दिया. देश में सक्रिय केस की संख्या 17,317 है. साप्ताहिक कोविड दर 0.59 फीसदी है.

Exit mobile version