देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता का कारण बनती जा रही है. लगातार पांचवें दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,099 लोग ठीक हुए और 46 लोगों ने जान गंवाई है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है.
#COVID19 | India reports 2,022 fresh cases, 2,099 recoveries, and 46 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 23, 2022
Total active cases are 14,832. Daily positivity rate 0.69% pic.twitter.com/IiHj1lxv6K