देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में मिले 34 हजार नए केस

भारत में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन पिछले तीन दिन से मामलो में बढोतरी ही दिखाई दे रही है. देशभर में बीते 24 घंटों में 34,403 कोरोना मामले सामने आये. हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि कुल 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं. साथ ही 3,39,056 मामले सक्रिय भी हैं.

बढ़ते मामलों को नजर में रखते हुए विशेषज्ञ सितंबर के आखिरी तक तीसरी लहर के दस्तक देने की संभावना जता रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अक्तूबर में तीसरी लहर पीक पर हो सकती है.

इसी बीच दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. केरल में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है. तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं.

अगर केरल की बात करे तो यहाँ गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles