देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में मिले 34 हजार नए केस

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भारत में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन पिछले तीन दिन से मामलो में बढोतरी ही दिखाई दे रही है. देशभर में बीते 24 घंटों में 34,403 कोरोना मामले सामने आये. हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि कुल 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं. साथ ही 3,39,056 मामले सक्रिय भी हैं.

बढ़ते मामलों को नजर में रखते हुए विशेषज्ञ सितंबर के आखिरी तक तीसरी लहर के दस्तक देने की संभावना जता रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अक्तूबर में तीसरी लहर पीक पर हो सकती है.

इसी बीच दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. केरल में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है. तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं.

अगर केरल की बात करे तो यहाँ गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article