देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है. पिछले तीन दिनों की बात करें तो हर दिन मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटो में 4518 मामले सामने आए हैं. ऐसा कई महीनों बाद देखने को मिला है.
वहीं बीते 24 घंटे में 2779 लोग ठीक भी हुए हैं तो 9 लोगो की जान भी गयी है. इसके अलावा सक्रिय मामलों में भी उछाल देखा गया है. बता दें कि देश में अब कोरोना के 25,782 सक्रिय मामले हैं.
एक नज़र यहाँ भी
कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000