Corona Cases in India: फिर डराने लगा कोरोना, कई महीनों बाद सामने आए 4500 से ज्यादा मामले

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है. पिछले तीन दिनों की बात करें तो हर दिन मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटो में 4518 मामले सामने आए हैं. ऐसा कई महीनों बाद देखने को मिला है.

वहीं बीते 24 घंटे में 2779 लोग ठीक भी हुए हैं तो 9 लोगो की जान भी गयी है. इसके अलावा सक्रिय मामलों में भी उछाल देखा गया है. बता दें कि देश में अब कोरोना के 25,782 सक्रिय मामले हैं.

एक नज़र यहाँ भी

कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles