ऋषिकेश एम्स में फटा कोरोना बम : एक साथ 110 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना संक्रमित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके है। यह स्वास्थ्यकर्मी कोविड 19 वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे है। संक्रमित कर्मियों को संस्थान में ही क्वारंटाइन किया गया है।

खास बात यह है कि सभी का टीकाकरण हो चुका है। इतनी बडी संख्या में कर्मियों के संक्रमित होने से एम्स प्रशासन की चिंता बढ गई है। 

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके है। जिसमें डॉक्टर,नर्स समेत दूसरे स्वास्थ्यकर्मी शामिल है।

कोविड वार्ड में मरीजों के सीधे संपर्क में रहने के कारण यह लोग संक्रमित हुये है। बताया कि सभी को एम्स परिसर में ही क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि सभी का टीकाकरण हो चुका है।

निदेशक ने बताया कि एम्स के चार वार्ड में छह सौ से अधिक कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती है। जिनकी देखरेख में स्वास्थ्यकर्मी रातदिन जुटे है। उन्होंने बताया कि एम्स में सात सौ रेजिडेंट डॉक्टर, करीब छह सौ मेडिकल छात्र, 1500 नर्स, 500 सुरक्षाकर्मी, 600 सफाईकर्मी समेत करीब चार हजार कर्मचारी तैनात है।

उधर, राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डा.विजयेश भारद्वाज भी कोरोना पॉजिटिव आये है। सरकारी अस्पताल में भी हर दिन 250 से अधिक लोग कोविड जांच को आ रहे है। जिसमें हररोज पचास से अधिक पॉजिटिव आ रहे है। 

मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles