ताजा हलचल

कोरोना के कारण अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर 31 मई तक लगी रोक

0

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में भारत से जाने और आने वाली उड़ानों पर रोक को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह रोक कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी।

इसके अलावा डीजीसीए की ओर से मंजूरी लेकर चलने वाली उड़ानों पर भी यह फैसला लागू नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि डीजीसीए की ओर से कुछ चुनिंदा रूट्स पर उड़ानों की अनुमति होगी।

हालांकि इन उड़ानों को भी केस के मुताबिक ही छूट दी जाएगी और हर मामले पर अलग से विचार किया जाएगा। 

भारत में बीते करीब 10 दिनों से हर रोज 3 लाख से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं। उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘अथॉरिटी ने इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर्स फ्लाइट पर रोक के आदेश को 31 मई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

हालांकि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स के ऑपरेशंस पर लागू नहीं रहेगा। इसके अलावा महानिदेशालय की ओर से मंजूरी के बाद चलने वाली स्पेशल फ्लाइट्स पर कोई रोक नहीं होगी।’ कुछ चुनिंदा रूटों पर स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी उड़ान की मंजूरी होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version