देहरादून: एक बार फिर से पूरे देशभर में कोरोना हाहाकार मचा रहा है. इसको देखते हुए आम लोगो के साथ साथ सरकार भी चिंतित है. ऐसे में फिर से पाबंदियां लगनी शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों में दिल्ली और यूपी में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. अब कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यहां अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में यहां भी नियम और कानून वापस लागू हो गए हैं.
कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि, शहर में बिना मास्क निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए. डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि सुनिश्चित कराया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने पाए. भीड़भाड़ भरे बाजारों के साथ चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जांच भी की जाएगी. यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का चालान किया जाएगा. जिलाधिकारी ने शहरवासियों से मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि दून में हालात फिर से खराब हो सकते हैं. दून स्कूल के छात्र के संक्रमण संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. ऐसे में स्कूल के बाकी बच्चों में कोरोना संक्रमण ना हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम आज स्कूल भेजी जाएगी, जो कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर उठाए गए सभी कदमों का मूल्यांकन करेगी.