क्रिकेट

कूल धोनी, फिनिशर जडेजा… इन 5 कारणों से फाइनल जीत चैम्पियन बनी चेन्नई

0

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचा दिया। बता दे बारिश के कारण काफी इंतजार के बाद आखिर इस सीजन का नतीजा रिजर्व-डे (29 मई) को निकला। यह खिताबी मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वही इस रोमांचक फाइनल में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

बता दें की गुजरात टाइटन्स की पारी के बाद इंद्रदेव जमकर बरसे, लेकिन वो भी क्रिकेट के जुनून के आगे हार गए। साथ ही बारिश बंद होते ही डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर का मैच किया गया और चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला। जिसके बाद धोनी की टीम ने यह मैच और खिताब जीत लिया। मगर बारिश से बाधित यह फाइनल मैच धोनी के लिए जीतना उतना आसान नहीं था, जितना की CSK टीम के फैन्स मान रहे थे। मुकाबले में कई बार ऐसा लगा जब गुजरात यह मैच जीत लेगी, मगर कुछ धोनी की चालाकी और फिर रवींद्र जडेजा का बेस्ट फिनिश काम आया।

ऐसे ही मैच में 5 बड़े कारण रहे, जिनके दम पर चेन्नई ने यह मैच और खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं यह कारण… 
1 धोनी-जडेजा की चालाकी आई टीम के बड़े काम
2 गायकवाड़ और कॉन्वे की तूफानी शुरुआत
3 मिडिल ऑर्डर का दमदार प्रदर्शन
4 जडेजा का बेस्ट फिनिश
5 राशिद और शमी का ढूंढा तोड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version