ताजा हलचल

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisement

देश में कोरोना महामारी का संकट थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को ताजा आंकड़ो के मुताबिक मृतकों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है. बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंताजनक है.

इसी बीच अब यह खबर सामने आई है कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राजभवन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

राजभवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज अपना कोविड टेस्ट करवाया. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह स्वस्थ हैं तथा उन्हें कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी जन अपने आप को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.’

Exit mobile version