ताजा हलचल

भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर शुरू हुआ टू-लेन मोटर पुल का निर्माण

0

उत्तराखंड के धारचूला के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर बनने वाले टू-लेन स्टील गार्डर मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

बता दे कि इस पुल का सितंबर 2022 में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया था। पुल बनने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी।

इसी के साथ लोनिवि के अधीक्षण अभियंता एबी कांडपाल ने बताया कि छारछुम में मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। तय समय पर निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार की लागत से 110 मीटर स्पान मोटर पुल बनाया जा रहा है।

बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर अब तक मात्र चंपावत जिले के बनबसा में ही मोटर पुल है जिस कारण यहां लोगों को 160 किमी दूर बनबसा जाना पड़ता था।

हालांकि पूर्व में भारत के झूलाघाट में मोटर पुल का निर्माण होना था जिसके लिए सर्वे भी हुआ लेकिन प्रस्तावित पंचेश्वर बांध के चलते झूलाघाट के डूब क्षेत्र में आने से मामला लटक गया।
इसके बाद दोनों देशों की सरकारों एवं स्थानीय प्रशासन ने टनकपुर-तवाघाट हाईवे किनारे बलुवाकोट और धारचूला के बीच छारछुम में मोटर पुल निर्माण के लिए सहमति बनाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version