उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: कांग्रेसियों ने जबरन दुकानें बंद कराईं, व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक

कृषि विधेयक बिल के खिलाफ किसानों के भारत बंद के ऐलान के बाद आज मंगलवार को प्रदेश में इसका असर देखने को मिला। हालांकि, राजधानी में व्यापारी वर्ग बंद से किनारा करते हुए दिखाई दिए लेकिन, कांग्रेसियों ने बंद का आह्वान किया।

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के प्रमुख पल्टन बाजार को बंद कराने की कोशिश की जिससे कांग्रेसियों और व्यापारियों के बीच जमकर नाेकझोक भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रोका। कांग्रेसियों ने गन्ने हाथ में लेकर दुकानों को बंद कराया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

वहीं, काशीपुर व रुद्रपुर सहित कुमाऊं के अन्य शहरों में कई व्यापारी और धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने समर्थन देते हुए भारत बंद को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। कहा कि किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह आठ बजे से ही विरोध जुलूस निकालते हुए बाजार बंद करने और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान संगठनों के प्रतिनिधियों ने किसान बिल का विरोध किया।

किसानों के समर्थन में देहरादून के बाजारों में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिखा।व्यापारी संगठनों का कहना है कि किसानों के आंदोलन को उनका समर्थन है, लेकिन बंद का कोई आह्वान नहीं किया गया है।

देहरादून के घंटाघर के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में धरने पर कांग्रेसी बैठे । केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। प्रीतम सिंह बोले किसानों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद भी तैनात किया गया।

Exit mobile version