उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाने और केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने उत्तराखंड की सड़कों पर प्रदर्शन किया।
बता दे कि दून में घंटाघर के पास बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने और सड़क जाम करने पर 50 से अधिक कांग्रसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हालांकि बीते गुरुवार को देहरादून समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और राहुल गांधी के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि सूरत की अदालत से आए निर्णय के बाद हुए इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता कुछ नहीं बोले।
बता दे कि प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे। दिन में करीब 11 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजपुर रोड स्थित स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। जहां से रैली के रूप में घंटाघर की ओर बढ़े।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को धारा चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया।