कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र से कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा देने का मुद्दा एक बार फिर उठाया है. राहुल गांधी ने आज सुबह एक ट्वीट कर मुआवजे को लेकर केंद्र सरकार से दो मांगें उठाई है.
अपनी पहली मांग में उन्होंने सरकार से कोरोना मृतकों के सही आंकड़े बताने के लिए कहा है. वहीं दूसरी मांग के में राहुल ने कहा है कि अपने प्रियजनों को कोरोना में खो चुके परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
उन्होंने ट्वीट में एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुजरात के रहने वाले उन लोगों का दर्द बयां किया गया है, जिन्होंने कोरोना से अपने प्रियजनों को खोया. राहुल गांधी ने इस वीडियो में कहा है कि “गुजरात मॉडल की बात तो होती रहती है. हमने जिन परिवारों से बात की सबने ये कहा कि कोरोना के समय ना उनको ऑक्सीजन मिला, ना बेड मिला और ना ही वेंटिलेटर मिला.”
कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2021
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।
सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए, #4LakhDenaHoga pic.twitter.com/aEPO7XVxyJ