उत्‍तराखंड

उधमसिंह नगर: सीएम रावत का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी शामिल

उधमसिंह नगर| शनिवार को सीएम रावत के रुद्रपुर दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किसानों का धान नहीं तोला जा रहा है.

उनका कहना की कोरोनाकाल में किसानों की समस्या दोगुना बढ़ गई है. चेताया कि सरकार द्वारा जब-तक किसानों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाएगा तब-तक विरोध जारी रहेगा.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट समेत बड़ी संख्या ने भाजपाई शिरकत कर रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने सीएम के आगमन का विरोध किया.

बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध किया. उनका कहना था कि किसानों का धान नहीं तोला जा रहा है. किसान परेशान हैं. ऐसे में सीएम को तराई में आने का कोई अधिकार नहीं है.

पुलिस ने सीएम के आने से पहले ही करीब 50 से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया है.

Exit mobile version