कर्नाटक में हिजाब पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला पाया. इस बीच राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस नेता आग में घी डालने का काम कर रह हैं. उनके बयानों से राज्य में तनाव और भी बढ़ रहा है.’
गृहमंत्री ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार द्वारा किये गये एक दावे का भी जिक्र किया. डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि एक कॉलेज के छात्र ने राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर भगवा झंडा फहराया था. अरागा ने कहा कि कांग्रेस नेता का दावा झूठा था वहां तिरंगा झंडा था ही नहीं.
अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘डीके शिवकुमार ने गैर जिम्मेदाराना बात कही जिससे तनाव और बढ़ गया. कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया यह बहुत ही निंदनीय बयान है. हमें छात्रों के दिमाग में धार्मिक चीजें नहीं भरनी चाहिए. कांग्रेस फिलहाल राज्य में विपक्षी पार्टी है. अगर ऐसा ही होता रहा तो लोग इस पार्टी को अरब सागर में फेंक देंगे.’