ताजा हलचल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा देश के लोगों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करें

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने देशभर में चिंता का माहोल है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है साथ ही चिंता जताते हुए सरकार से देश के लोगों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने को कहा.

गांधी ने हैशटैग #Omicron का उपयोग करते हुए ट्वीट किया, “नया वैरिएंट एक गंभीर खतरा है. भारत सरकार को देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीर होना चाहिए. उन्होंने सरकार के टीकाकरण कवरेज नंबरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खराब टीकाकरण के आंकड़े एक आदमी की तस्वीर के पीछे लंबे समय तक छिपे नहीं रह सकते. बता दें कि देश के कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र में प्रधानमंत्री की एक तस्वीर होती है.”

Exit mobile version