कांग्रेस ने हिंदुत्व पर प्रहार कर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सियासी पिच तैयार कर दी

देश में धर्म की सियासत फिर उफान पर है. हिंदू और हिंदुत्व को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है. भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस पर प्रचंड प्रहार कर विचारधारा को हिंदू विरोधी बता रही है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए एक बार फिर हिंदुत्व का बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. पिछले महीने 31 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मोहम्मद अली जिन्ना पर प्रेम भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर सपा को घेरने की तैयारी कर रही थी कि कांग्रेस ने भी हिंदुत्व मुद्दे पर प्रहार कर योगी सरकार को और मजबूत कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी की थी. खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा, ‘आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है’. उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने हिंदू की तुलना निशाचर से कर इस सियासी आग को और भड़का दिया.

इसके बाद कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी धर्म की सियासत में कूद गए. राहुल गांधी ने हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला. राहुल ने कहा है कि हम हिंदू हैं, हमें हिन्दुत्व की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे किस तरह के हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा भाजपा और आरएसएस की घृणास्पद विचारधारा से ढंक गई है. राहुल गांधी के हिंदू धर्म और हिंदुत्व के साथ ही कांग्रेस विचारधारा को शिव से जोड़ने पर संबित पात्रा ने पलटवार किया.

पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हिंदू धर्म के खिलाफ है. कांग्रेस और गांधी परिवार का यह चरित्र रहा है. इन लोगों को जब भी मौका मिलता है ये लोग ऐसा करते हैं. राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर हमला किया है. संबित पात्रा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया है. बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान संयोग नहीं प्रयोग हैं. वहीं दूसरी ओर भोपाल से भाजपा की सांसद और फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा हिंदुत्व की तुलना बोको हराम और आईएसआईएस से होने पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि देश में आईएसआईएस, बोको हराम को लाने का काम कांग्रेस ने किया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस आतंकियों की समर्थक है और संरक्षण देती है, कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब देना पड़ेगा.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles