चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस ने उम्मीदवार किया घोषित

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि आज से चंपावत में नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 11 मई तक नामांकन किए जाएंगे.

31 मई को मतदान होगा और तीन जून को वोटों की गिनती की जाएगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. कल इन विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी के लिए कड़ी चुनौती है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है तो यह विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि भाजपा ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सीएम धामी 9 मई को पर्चा दाखिल करेंगे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles