Congress Maun Satyagraha: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू, केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्तराखंड में सत्याग्रह शुरू कर दिया है। भारी वर्षा के बीच कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है। सुबह दस बजे से देहरादून के गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह में कांग्रेस व पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता मौजूद हैं।

धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सह प्रभारी और संयोजक दीपिका पांडे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी आदि मौन सत्याग्रह पर बैठे हैं वर्षा से बचने के लिए टेंट लगा रखा है।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। सत्याग्रह पर बैठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के दमनकारी फैसले से क्षुब्ध होकर हम देश व्यापी मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा देहरादून के गांधी पार्क में राहुल के समर्थन में मौन धरना प्रदर्शन शाम पांच तक चलेगा।

धरना स्थल पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी, अनुपमा रावत, विक्रम सिंह, रवि बहादुर, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, राजकुमार, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी अमरजीत सिंह विशाल मौर्य जसविंदर गोगी लालचंद शर्मा, ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली इत्यादि उपस्थित हैं।

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles