गर्मी से बुरे हैं हाल: देश के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार, आरेंज अलर्ट जारी

देश में कोरोना संकट के बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तपती गर्मी और लू का प्रकोप बने रहने की आशंका जताई है. वहीं आने वाले दिनों में भी लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तापमान में यही तेजी बरकरार रही तो उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कई राज्यों में तेज धूप, गर्म हवाओं से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है.
मौसम वैज्ञानिकों ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आईएमडी की ओर से अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम रीजन में तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ सकता है. साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान हीटवेव में तेजी आएगी.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles