उत्तराखंड में दून सहित तमाम शहरों में सीएनजी की कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है। बता दे कि गैस सप्लाई करने वाली कंपनियों में गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल), इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में गैस के मूल्यों को घटा दिया है।
हालांकि इसके बाद अब दून में सीएनजी 92 रुपये प्रति किग्रा की कीमत पर मिला करेगी। सीएनजी स्टेशन संचालक कुनाल सेठी ने बताया कि इस वर्ष दूसरी बार सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है।
बता दे कि इससे पहले जनवरी में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी, तब से सीएनजी 98 रुपये प्रति किग्रा की कीमत पर मिल रही थी। रविवार को मूल्यों में 6 रुपये की कटौती की गई है।
इसी के साथ अब ग्राहकों को 92 रुपये प्रति किग्रा के मूल्य पर मिलेगी। हालांकि प्रतिदिन स्टेशन से 15 हजार किग्रा सीएनजी की खपत होती है। अभी गैस की आपूर्ति हरिद्वार से हो रही है। दून में कोई आनलाइन स्टेशन नहीं है। अगर गाड़ियां बढ़ जाती हैं, तो कई बार गैस की कमी हो जाती है।