उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी में रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों से एक और नया वादा किया है. उन्होंने कहा कि ‘हमने एक ‘पुरोहित कल्याण बोर्ड’ का गठन करने का फैसला किया है. सभी संस्कृत छात्रों को एक विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी.’
सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में खुशहाली व तरक्की के नए अवसर खुले हैं. उच्च व रोजगारपरक शिक्षा से प्रदेश के युवाओं के जीवन मे नव प्रभात लाना डबल इंजन की भाजपा सरकार का लक्ष्य है. युवाओं के सर्वांगीण उन्नयन व संवर्धन हेतु हम संकल्पित हैं. स्वस्थ समाज देश की समृद्धि का कारक है. प्रदेश में राम राज्य की स्थापना हमारा ध्येय है. गरीबों की सेवा रामभक्तों की सरकार का दायित्व है.’