ताजा हलचल

तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जायेंगे सीएम योगी, 143 करोड़ की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे गोरखपुर आएंगे. यहां महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में 143 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर बाद 3:30 बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की 143 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें 68 करोड़ की सड़कें, पुलिया एवं जल निकासी संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. वहीं, भीटी रावत में सब सेंटर समेत 75 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना के बाद विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.

Exit mobile version