उत्‍तराखंड

सीएम तीरथ ने आज फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई, कुछ बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

Advertisement

उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शाम कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई है। यह बैठक सचिवालय में शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कैबिनेट की बैठक में कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकते हैं ।‌

तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई फैसलों की समीक्षा करने में भी लगे हुए हैं । यही नहीं कुछ पुराने फैसलों को उन्होंने पलटा भी है । उल्लेखनीय है कि तीरथ कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक बीते शुक्रवार को हुई थी। इस बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर लोगों को बड़ी राहत दी गई थी।

लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था। दूसरी ओर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीरथ के दिए गए फटी जींस वाले बयान पर हमलावर है ।

Exit mobile version