ताजा हलचल

फिर फिसली उत्तराखंड के सीएम की जुबान, बोले- बनारस में भी होता है कुंभ

सीएम तीरथ सिंह रावत
Advertisement

हरिद्वार. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले तीरथ सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में है. लड़कियों की फटी जींस फिर मोदी को भगवान बताने के बाद एक बार फिर उनकी जुबान फिसली है.

दरअसल, तीरथ सिंह मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे थे. वो यहां स्थित मीडिया सेंटर में कुंभ से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने आए थे. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बनारस में भी कुंभ होता है.

तीरथ सिंह के विवादित बयान
बता दें कि तीरथ सिंह के उत्तराखंड के सीएम बनने के बाद वो विवादित बयान देते रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी.

उन्होंने कहा था कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.

Exit mobile version