शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार सैनिक स्कूल खोलने जा रही है, जिसका नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है. दिसंबर 2020 में हमने घोषणा की थी कि हम दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जिसमें फौज, NDA जैसी आर्म्ड फोर्सेज के लिए तैयार किया जाएगा, उसका नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा. ये फ़्री स्कूल होगा. इसमें 9 वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं, इस स्कूल में 100-100 सीटें होंगी. अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं.’