दिल्ली में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिख सिफारिश की है. प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा है.दरअसल कोरोना के बढ़ते मामले को के बाद राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया था.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजधानी में 12306 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 43 मरीजों की मौत भी हुई है.