ताजा हलचल

ओमिक्रॉन पर बोले सीएम केजरीवाल: ‘जंग जीतने के लिए तैयार दिल्ली सरकार, रोजाना 1 लाख केस हैंडल करने की तैयारी’

Advertisement

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देख पूरा देश चिंतित है. सरकार अपनी तरफ से सारे प्रयास कर रही है. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज ओमिक्रोन के मामले पर की गई हाई लेवल कमेटी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमे उन्होंने बताया कि ‘कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सरकार के साथ ही सभी लोग चिंतित हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने आज सुबह सभी विभागों के साथ मीटिंग की. जिसमे दो अहम बाते सामने आई हैं. पहला यह कि नया वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैल रहा है. दूसरी बात ये है कि यह काफी माइल्ड है. ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों का दाखिले अस्पतालों में कम हो रहे हैं. इससे होने वाली मौतें भी काफी कम हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां की हैं.’

दिल्ली के सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हर दिन करीब 3 लाख टेस्ट करने की क्षमता विकसित की है. जिससे जरूरत पड़ने पर एक दिन में आसानी से तीन लाख टेस्ट किए जा सकें. अभी हर दिन 60 से 70 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. लेकिन अगर हर दिन 3 लाख टेस्ट करने की जरूरत पड़ती है तो दिल्ली इसके लिए तैयार है.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘अभी दिल्ली की क्षमता रोजाना 1000 मामलों को हैंडल करने की थी. लेकिन इसको बढ़ाकर एक लाख किया जा रहा है. अगर हर दिन एक लाख घर भी विजिट करने की जरूरत पड़ी तो इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.’

Exit mobile version