रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग देश विदेश, कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा खानपान अपनत्व की भावना को हमेशा जीवित रखते हैं. उनके घरों पर ऐपण और गंगा दशहरा हमेशा देखने को मिलता है. उन्होंने कहा यह अंतर्राष्ट्रीय मेला हमें अपनी संस्कृति हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर लाने और प्रस्तुत करने का मौका देती है. मेले में लगे विभिन्न स्टालों में राज्य के बेहतरीन उत्पादों को लाया गया है. उत्तराखंड प्रवासी, राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें इसके लिए उत्तराखंड प्रवासी परिषद के गठन का भी निर्णय लिया है. सीएम धामी ने सभी प्रवासियों से उत्तराखंड के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसपर हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच से देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बीते 10 वर्षों में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी अनेकों योजनाओं ने भारत को स्टार्टअप के हब के रूप में स्थापित किया है, जिससे देश में रोजगार स्वरोजगार पैदा हो रहे हैं. आज भारत दुनिया की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण कर चुका है. अब राज्य रजत जयंती में प्रवेश कर चुका है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ की भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था. राज्य सरकार पीएम मोदी के उन शब्दों को धरातल में उतार रही है. हमारा राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से पहाड़ों में रेल पहुंचने का सपना पूरा हो रहा है. उड़ान योजना के तहत राज्य के अनेक स्थलों पर हेली सेवा प्रारंभ की जा रही है. हमारा राज्य सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के साथ 20 मॉडल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. उधम सिंह नगर में एम्स का सैटेलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है.
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ स्थानीय उद्योगों को भी सशक्त बनाया जा रहा है. कृषि, बागवानी, हस्त शिल्प जैसे अनेकों क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने में राज्य की महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं. प्रदेश की महिलाएं अपने साथ अन्य लोगो को भी रोज़गार दे रही हैं. प्रदेश की तरक्की में महिला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. प्रदेश में 1 लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं. राज्य में कई नीतियों के माध्यम से रोजगार के द्वार खोले जा रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य निर्माण हुआ है, उस उद्देश्य को पूरा करने हेतु सीएम धामी निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड राज्य पीएम मोदी की विकसित भारत की कल्पना में अपना योगदान दे रहा है. उत्तराखंड के प्रोडक्ट आज देश विदेश तक जा रहें हैं. हमारा राज्य नया डेस्टीनेशन के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने योग दिवस के अवसर पर आदि कैलाश में योग करके पूरी दुनिया के अंदर आदि कैलाश को पहुंचाया है.
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में यह भव्य मेला आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के विजन अनुसार यहां लोकल उत्पादों को बढावा दिया गया है. आज देश विदेश में उत्तराखंड के उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के बीते 7 दिनों में 1 करोड़ 16 लाख के उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री हुई है. इसके साथ 2 करोड़ के ऑर्डर भी हस्त शिल्पकारों को मिले हैं. देश में राज्य के उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को पर्यटन, कृषि , उद्योग, ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण भी किया जा रहा है.
इस अवसर पर महानिदेशक उद्योग प्रतीक जैन, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, निदेशक संस्कृति विभाग बिना भट्ट, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.