उत्‍तराखंड

जन्मदिन पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, बेरोजगारों की बढ़ती फौज को मिलेगी राहत

0

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. धामी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की.अपने जन्मदिन के अवसर पर धामी ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक प्रदेश में होने वाली लोक सेवा आयोग, चयन आयोग समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क माफ कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया. यहां मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया के साथ साथ बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि कोविड से 2020-21 और 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्तियों के लिए 31 मार्च 2022 तक शुल्क नहीं लिया जाएगा.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर  सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून ड. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version